" alt="" aria-hidden="true" />
दिल्ली में भड़की हिंसा और विरोध प्रदर्शन के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही है।
उन्होंने लिखा कि मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे। दिल्ली की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने और संयम बरतने का आग्रह करता हूं।
मालूम हो कि पिछले करीब दो महीने से नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने शनिवार को ही भीषण रूप ले लिया। आज सुबह से ही मौजपुर, जाफराबाद और बाबरपुर में हिंसक घटनाएं हो रही हैं।
इन इलाकों में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है, कई घरों में घुसकर तोड़-फोड़ कर दी। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि एक डीसीपी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।"