दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, कहा- अब मुद्दों पर होगी बात
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने यूपी को लेकर अपनी योजनाओं की घोषणा कर दी है। आप नेता व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने लखनऊ के गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की जनता जाति और धर्म की राजनीति से ऊब चुकी है। अब मुद्दों पर बात होगी। आम आदमी पार्टी यूपी के पंचायत चुनाव में उतरेगी।


उन्होंने बताया कि हम प्रदेश में 24 फरवरी से 22 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाकर 25 लाख सदस्य बनाएंगे। अगले 90 दिनों में एक लाख सात हजार गांवों में हमारे कार्यकर्ता भ्रमण करेंगे और लोगों से वार्ता कर मुद्दों की जानकारी लेंगे। तीन महीने में सारा फीडबैक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपेंगे, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।

संजय सिंह ने कहा कि हमारा फोकस यूपी के किसान और नौजवान होंगे। हमने दिल्ली में काम करके दिखाया है। दिल्ली में गरीब से गरीब बच्चे को अब सरकारी स्कूलों में शिक्षा मिल रही है। मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है जबकि यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नौजवान निराश है उन्हें सही राजनीतिक विकल्प की जरूरत है।

इसके पहले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में रवींद्रालय से लेकर गांधी भवन तक विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली की तरह अब यूपी में भी काम पर बात होनी चाहिए।



Popular posts
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
वायु सेना का जवान आइसोलेशन में, दिल्ली में तैनात है जवान एक भारतीय वायु सेना के जवान जो तब्लीगी मरकज मामले के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे, उन्हें सेवा द्वारा एहतियाती आइसोलेशन के रखा गया है। एयरमैन दिल्ली में तैनात हैं। पिछले दो दिनों के दौरान एयरमैन के संपर्क में आने वाले दो अन्य जवानों को भी होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। भारतीय वायु सेना अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।