अहमदाबाद पहुंचे विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प का एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

अहमदाबाद पहुंचे विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प का एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी ट्रम्प दंपत्ति का स्वागत किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोदी और ट्रम्प रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए गांधी आश्रम पहुंचे। जहां गांधी आश्रम के ट्रस्टी ने ट्रम्प दंपत्ति का खादी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। बाद में ट्रम्प दंपत्ति ने गांधीजी को सूताजंलि अर्पण की और बाद में गांधीजी का चरखा भी चलाया। गांधीजी के कमरे में जूता-चप्पल पहन कर कोई नहीं जाता। इस परंपरा को ट्रम्प दंपत्ति ने बरकरार रखते हुए अपने जूते-चप्पल उतारे और बाद में गांधीजी के कमरे में प्रवेश किया। बता दें कि अमेरिका के किसी राष्ट्रपति की सीधे अहमदाबाद से भारत यात्रा शुरू करने की यह पहली ऐतिहासिक घटना है। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, कहा- अब मुद्दों पर होगी बात
Image
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
वायु सेना का जवान आइसोलेशन में, दिल्ली में तैनात है जवान एक भारतीय वायु सेना के जवान जो तब्लीगी मरकज मामले के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे, उन्हें सेवा द्वारा एहतियाती आइसोलेशन के रखा गया है। एयरमैन दिल्ली में तैनात हैं। पिछले दो दिनों के दौरान एयरमैन के संपर्क में आने वाले दो अन्य जवानों को भी होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। भारतीय वायु सेना अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।