अहमदाबाद पहुंचे विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प का एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

अहमदाबाद पहुंचे विश्व के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प का एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी ट्रम्प दंपत्ति का स्वागत किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोदी और ट्रम्प रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए गांधी आश्रम पहुंचे। जहां गांधी आश्रम के ट्रस्टी ने ट्रम्प दंपत्ति का खादी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। बाद में ट्रम्प दंपत्ति ने गांधीजी को सूताजंलि अर्पण की और बाद में गांधीजी का चरखा भी चलाया। गांधीजी के कमरे में जूता-चप्पल पहन कर कोई नहीं जाता। इस परंपरा को ट्रम्प दंपत्ति ने बरकरार रखते हुए अपने जूते-चप्पल उतारे और बाद में गांधीजी के कमरे में प्रवेश किया। बता दें कि अमेरिका के किसी राष्ट्रपति की सीधे अहमदाबाद से भारत यात्रा शुरू करने की यह पहली ऐतिहासिक घटना है। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
दिल्ली
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
पहले हाईकोर्ट फिर किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
Image
शब-ए-बारात के मौके पर सभा से बचने की सलाह : दिल्ली पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) दिल्ली पुलिस उपायुक्त(दक्षिणी दिल्ली) ने कहा कि चूंकि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, दिल्ली पुलिस ने धार्मिक नेताओं से बात की और उन्हें 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के मौके पर किसी भी सभा से बचने के लिए कहा है।