बेहमई कांड: 18 जनवरी को फिर सुनवाई करेगी निचली अदालत

" alt="" aria-hidden="true" />


कानपुर। 80 के दशक के चर्चित बेहमई कांड में कानपुर की निचली अदालत 18 जनवरी को एक बार फिर सुनवाई करेगी। पूर्व में यह कयास लगाए जा रहे थे कि अदालत सोमवार को इस मामले में अपना फैसला दे सकती है। हालांकि बचाव पक्ष की ओर से कुछ और दलीलों को पेश करने की अपील को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने उन्हें 16 जनवरी तक का वक्त दे दिया। अदालत ने अब इस मामले में 18 जनवरी की तारीख तय कर दी है। बेहमई कांड की मुख्य आरोपी फूलन देवी की साल 2001 में हत्या कर दी गई थी।
2011 में जिन 5 आरोपियों के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ था, उनमें से एक की मौत हो चुकी है। केस के अनुसार, अपने अपने साथ हुए गैंगरेप का बदला लेने के लिए 14 फरवरी, 1981 को फूलन देवी और उसके गैंग के कई अन्य डकैतों ने कानपुर देहात में यमुना के बीहड़ में बसे बेहमई गांव में 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें 17 लोग ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखते थे। वारदात के दो साल बाद तक पुलिस फूलन को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
1983 में फूलन ने कई शर्तों के साथ मध्य प्रदेश में आत्मसमर्पण किया था। 1993 में फूलन जेल से बाहर आईं। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिर्जापुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी बनीं। 2001 में शेर सिंह राणा ने फूलन देवी की दिल्ली में उनके घर के पास हत्या कर दी थी। 2011 में स्पेशल जज (डकैत प्रभावित क्षेत्र) में राम सिंह, भीखा, पोसा, विश्वनाथ उर्फ पुतानी और श्यामबाबू के खिलाफ आरोप तय होने के बाद ट्रायल शुरू हुआ। राम सिंह की जेल में मौत हो गई। फिलहाल पोसा ही जेल में है।



Popular posts
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, कहा- अब मुद्दों पर होगी बात
Image
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
वायु सेना का जवान आइसोलेशन में, दिल्ली में तैनात है जवान एक भारतीय वायु सेना के जवान जो तब्लीगी मरकज मामले के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे, उन्हें सेवा द्वारा एहतियाती आइसोलेशन के रखा गया है। एयरमैन दिल्ली में तैनात हैं। पिछले दो दिनों के दौरान एयरमैन के संपर्क में आने वाले दो अन्य जवानों को भी होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। भारतीय वायु सेना अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।