झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार पांच दिसंबर को अपराह्न तीन बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। मतदाता सात दिसंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
दूसरे चरण में होने वाले 20 विधानसभा सीटों में से कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के सुदूरवर्ती तथा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को गुरुवार से हेलीकॉप्टर की सहायता से संबंधित कलस्टर पर पहुंचाने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा।
मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से मतदान केंद्रों और कलस्टर पर पहुंचाने के लिए वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी। वहीं इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रांची में एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
" alt="" aria-hidden="true" />