नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पार्टी ने दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए छह मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं।
महाराष्ट्र के लिए मुंबई में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी और जयवीर शेरगिल को सौंपी गयी है। महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र मुंबई ही है और इसीलिए राष्ट्रीय प्रवक्ता शेरगिल को वहां की जिम्मेवारी दी गई है। शेरगिल पार्टी की तरफ से कर्नाटक व छत्तीसगढ़ के मीडिया से जुड़ी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं जहां पर पार्टी के लिए परिणाम भी अच्छे रहे हैं।
इनके अलावा श्रीमती लाफलांग को पुणे, आलोक शर्मा को औरंगाबाद और सुरेंद्र राजपूत को नागपुर में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। ये नेता संबंधित क्षेत्रों में पार्टी के लिए मीडिया समन्वय का काम देखेंगे।