कांग्रेस ने जयवीर शेरगिल को बनाया मुंबई मीडिया प्रभारी

नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मीडिया प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पार्टी ने दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए छह मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं। 



महाराष्ट्र के लिए मुंबई में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी और जयवीर शेरगिल को सौंपी गयी है। महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र मुंबई ही है और इसीलिए राष्ट्रीय प्रवक्ता शेरगिल को वहां की जिम्मेवारी दी गई है। शेरगिल पार्टी की तरफ से कर्नाटक व छत्तीसगढ़ के मीडिया से जुड़ी जिम्मेवारी संभाल चुके हैं जहां पर पार्टी के लिए परिणाम भी अच्छे रहे हैं। 



इनके अलावा श्रीमती लाफलांग को पुणे, आलोक शर्मा को औरंगाबाद और सुरेंद्र राजपूत को नागपुर में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरियाणा के लिए चंडीगढ़ में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। ये नेता संबंधित क्षेत्रों में पार्टी के लिए मीडिया समन्वय का काम देखेंगे।


 

Popular posts
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, कहा- अब मुद्दों पर होगी बात
Image
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
वायु सेना का जवान आइसोलेशन में, दिल्ली में तैनात है जवान एक भारतीय वायु सेना के जवान जो तब्लीगी मरकज मामले के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे, उन्हें सेवा द्वारा एहतियाती आइसोलेशन के रखा गया है। एयरमैन दिल्ली में तैनात हैं। पिछले दो दिनों के दौरान एयरमैन के संपर्क में आने वाले दो अन्य जवानों को भी होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। भारतीय वायु सेना अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।