इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में इंटरनैशनल डे आफ द गर्ल चाइल्ड पर सेमीनार

जालन्धर (विकास शर्मा): बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसैंट हाट्र्स के चारोंं स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला मार्ग तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल में 'इंटरनैशनल डे आफ द गर्ल-चाइल्ड' के अवसर पर ही विभिन्न गाइनीकोलोजिस्ट द्वारा सातवीं व आठवीं कक्षा की छात्राओं के लिए सेमीनार करवाया गया एवं सेल्फ डिफैंस भी सिखाया गया। छात्राओं को किसी भी समस्या में घिर जाने पर अपने बचाव के लिए कराटे के विभिन्न कोचों द्वारा सैल्फ डिफैंस की जानकारी दी गई।


 


ग्रीन मॉडल टाऊन में डाक्टर अंकुर हरजीत कौर (गाइनीकोलोजिस्ट) जिन्हें इनोसैंट हाट्र्स मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल से आमंत्रित किया गया। रॉयल वल्र्ड में डाक्टर प्रीति जिन्हें श्रीमन अस्पताल  से आमंत्रित किया गया तथा डाक्टर हरिन्दर को लोहारां तथा सी.जे.आर. ब्रांच में आमंत्रित किया गया जोकि इनोसैंट हाट्र्स मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल में गाइनीकोलोजिस्ट हैं। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रैसेनटेशन द्वारा जानकारी दी।  
 


Popular posts
सीएम केजरीवाल बोले- सिर्फ 40 लोग ही संपर्क की वजह से संक्रमित, कोरोना दिल्ली में नहीं फैल रहा है
आज लॉकडाउन का 11वां दिन है और सड़कों पर बीते कुछ दिनों की तरह ही सन्नाटा छाया हुआ है। लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए शनिवार को भी अपने घरों में ही हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरत के सामान लेने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच पलवल में आज 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सभी 13 संक्रमित जमात के हैं।
दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी में पंचायत चुनाव में उतरेगी आप, कहा- अब मुद्दों पर होगी बात
Image
दिल्ली हिंसा और स्वास्थ्य युद्ध(कोरोना) का सामना करती नर्सेज
Image
वायु सेना का जवान आइसोलेशन में, दिल्ली में तैनात है जवान एक भारतीय वायु सेना के जवान जो तब्लीगी मरकज मामले के दौरान निजामुद्दीन क्षेत्र में थे, उन्हें सेवा द्वारा एहतियाती आइसोलेशन के रखा गया है। एयरमैन दिल्ली में तैनात हैं। पिछले दो दिनों के दौरान एयरमैन के संपर्क में आने वाले दो अन्य जवानों को भी होम क्वारंटीन के तहत रखा गया है। भारतीय वायु सेना अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।